Jan Vitran Pranali : जन-वितरण प्रणाली के अंतर्गत विक्रेता के विरूद्ध अनियमितता संबंधी आवेदन पत्र
प्रश्न-1. अपने जिला आपूर्ति पदाधिकारी के नाम जन-वितरण प्रणाली के अंतर्गत विक्रेता के विरूद्ध अनियमितता संबंधी आवेदन पत्र लिखें।
उत्तर:
सेवा में,
श्रीमान् जिला आपूर्ति पदाधिकारी महोदय,
जिला आपूर्ति कार्यालय, पटना
विषय : जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत विक्रेता के विरुद्ध अनियमितता के संबंध में।
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं पटना जिलान्तर्गत फुलवारीशरीफ नगर परिषद् क्षेत्र के अन्तर्गत मैनपुरा ग्राम का निवासी हूँ। मैं इस पत्र के द्वारा इस मुहल्ले के जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत विक्रेता के द्वारा बरती जाने वाली अनियमितताओं की ओर श्रीमान् का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ।
इस गाँव के जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत विक्रेता एक दबंग व्यक्ति है और वह किसी की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं देता है। उसकी दूकान उसके घर के अंदर है जिसके खुलने और बंद होने का कोई निश्चित समय ही नहीं है। दूकान में मूल्य तालिका प्रदर्शित नहीं की गई है। इन्च्छुक ग्राहकों को स्टॉक रजिस्टर भी नहीं दिखाया जाता है। माप का बर्तन भी मानक के अनुरूप नहीं है और मापने में भी कर्मियों द्वारा गड़बड़ी की जाती है। सामग्री वितरण के समय पंजी पर न तो मात्रा अंकित की जाती है और न ही माह का नाम लिखा रहता है। सिर्फ हस्ताक्षर करवाया जाता है। स्थानीय बाजार पदाधिकारी से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी तक इनको शिकायत कई बार की गई है, किन्तु अभी तक अनियमितताओं को न तो जाँच हुई है न ही कोई कार्रवाई हुई है। अत: श्रीमान् से निवदन है कि उपरोक्त अनियमितताआ की बिन्दुवार निष्पक्ष जाँच करवाते हुए दोषी दूकानदार पर कानूनी कार्रवाई की जाय, ताकि ग्राहकों को सरकार की योजना का समुचित लाभ प्राप्त हो सके। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
दिनांक :………
विश्वासभाजन
राजेश कुमार सिंह
मैनपुरा पटना
आशा करता हूँ दोस्तों आपको Jan Vitran Pranali : जन-वितरण प्रणाली के अंतर्गत विक्रेता के विरूद्ध अनियमितता संबंधी आवेदन पत्र लिखने की पूरी जानकारी पसंद आई होगी। इसे देखने के लिए आपको बहुत–बहुत धन्यवाद…..